Yamaha Neos: यामाहा कंपनी ने एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटी को भारत बाजार के अंदर पेश कर दिया है जिसका नाम Yamaha Neos है और यह इलेक्ट्रिक स्कूटी काफी जबरदस्त है और इस स्कूटी में एक अलग लेवल का लुक दिया गया है जिसकी वजह से लोग इसकी तरफ आकर्षित होते जा रहे हैं तथा एक बार के चार्ज होने पर 200 किलोमीटर से भी ज्यादा का माइलेज देने के लिए भी जानी जाती है यह स्कूटी तो आज इस पूरे लेख में हम इस स्कूटी के बारे में जानेंगे
Yamaha Neos Performance
सबसे पहले हम इस स्कूटी के परफॉर्मेंस पर विस्तार से चर्चा करेंगे इस स्कूटी में तीन मोटर का इस्तेमाल किया गया है और इस स्कूटी की बैटरी लिथियम की है और तथा मैक्सिमम टॉर्क 136 Nm का है जो की एक अच्छी रेंज को प्रदान करेगा तथा मैक्सिममपावर 2.5kw का है और इसी के साथ-साथ 400 आरपीएम भी शामिल है नॉमिनल पावर 2.3kw की दी गई है और केवल यह पूरी स्कूटी चार्ज होने में 8 घंटे का समय लेगी स्कूटी की बैटरी का वेट 8Kg का है
Yamaha Neos features
यह स्कूटी आपको कभी भी शिकायत का मौका नहीं देगी क्योंकि इस स्कूटी में उतनी ही बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है जितनी ही इस स्कूटी की परफॉर्मेंस है अगर बात करें फीचर्स की तो इसमें एक स्ट्रांग एक्सीलरेशन दिया गया है तथा स्कूटी की बॉडी को एक स्ट्रांग स्टील से बनाया गया है और इस स्कूटी का आप अपनी स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकेंगे जिनकी मदद से आप अपनी स्कूटी की पूरी जानकारी अपने फोन में हासिल कर सकेंगे तथा एलसीडी इंस्ट्रूमेंट भी इस स्कूटी में शामिल है
Yamaha Neos Price
अभी तक यह स्कूटी भारत बाजार के अंदर पेश नहीं है लेकिन बहुत ही कम समय में इसको जल्दी से जल्द पेश कर दिया जाएगा और इस स्कूटी की कीमत ₹2 लाख से शुरू होगी ओरिया स्कूटी आपके लिए वैल्यू फॉर मनी स्कूटी रहेगी क्योंकि इस स्कूटी में कोई भी कमी नहीं दीगई है
इसे भी पढ़े
भारत बाजार में पेश हुआ Lava Agni 3 अपने खतरनाक फीचर्स के साथ और एक अलग लेवल का लुक के साथ