honor magic 6 pro: इस स्मार्टफोन में काफी एडवांस और जबरदस्त फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे और इसकी कैमरा क्वालिटी इतनी जबरदस्त है कि आप फोटो देखने के बाद स्मार्टफोन के दीवाने हो जाएंगे तो आज स्मार्टफोन के के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे
honor magic 6 pro Specification
Display- honor magic 6 pro का डिस्प्ले का साइज 6.8 इंचेज दिया गया है जो की 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी तथा 1600 निटस से शामिल है और इसी के साथ-साथ डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280 * 2800 पिक्सल का है और डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए नैनो क्रिस्टल ग्लास को शामिल किया गया है
Battery- एक बड़ी बैटरी शामिल की गई है ताकि यूजर्स को बार-बार चार्जिंग पोर्टल पर ना लगाना पड़े बैटरी का साइज 5600mAh का है और चार्जिंग पॉइंट के लिए 80 वोट का चार्जिंग वोट दिया गया है जिसकी मदद से आपके स्मार्टफोन को बहुत ही कम समय में चार्ज करेगा कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पांच अलग-अलग तरह में लॉन्च किया है
Memory- अब बारी आती है इस स्मार्टफोन के इंटरनल स्टोरेज जान लेने की 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM, 512GB 16GB RAM, 1TB 16GB RAM इन सभी इंटरनल स्टोरेज को शामिल किया गया है
Camera- स्मार्टफोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है तथा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है और सेल्फी कैमरा भी 50 मेगापिक्सल का ही दिया गया है तो कैमरा में कोई भी शिकायत की गुंजाइश नहीं है और यह एक अच्छी फोटो लेने में मदद करेगा
honor magic 6 pro Price
इस स्मार्टफोन के दाम कंपनी ने काफी ज्यादा रखें हैं लेकिन जिस तरीके से इसमें फीचर्स और इसका जबरदस्त कैमरा शामिल हैं उसके मुताबिक क्या स्मार्टफोन वैल्यू फॉर मनी है इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 94 हजार से है लेकिन यह स्मार्टफोन बाकी सभी स्मार्टफोन को टक्कर देगा
इसे भी पढ़े
Vivo Y78 स्मार्टफोन जाना जाता है अपने 50 मेगापिक्सल कैमरे के लिए और 5000mAh बैटरी के लिए