TVS Radeon: TVS कंपनी की TVS Radeon एक जबरदस्त माइलेज के साथ लांच हुई है बहुत ही कम कीमत के साथ और इसमें काफी एडवांस फीचर्स को भी शामिल किया गया है और इसी के साथ-साथ यह बाइक को 110 सीसी में शामिल किया गया है जिसकी मदद से आपको एक अच्छी रेंज मिलेगी तो आईए जानते हैं विस्तार से इस बाइक के बारे में
TVS Radeon Engine
सबसे पहले जान लेते हैं इस बाइक के इंजन के बारे में इस बाइक का इंजन 109.7 सीसी को शामिल करता है तथा इस बाइक का मैक्सिमम पावर 6.03 kw का है और मैक्सिमम टॉर्क 8.7Nm का है जो की एक अच्छे पिक रेट को जनरेट करेगा तथा गाड़ी का ट्रांसमिशन 4 स्पीड का दिया गया है
TVS Radeon features
सीबीएसई कंपनी की इस बाइक में काफी आधुनिक सुविधाएं आपको दी जाएगी जैसे कि मल्टीप्ल डिस्क ब्रेक और डिजिटल मीटर स्पीडोमीटर और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर की दी गई है और भी कई अन्य फीचर्स इस बाइक के अंदर शामिल हैं जिन्हें जानने के बाद आप बेहद खुश हो जाएंगे
TVS Radeon Price
कंपनी के द्वारा इस बाइक की कीमत काफी कम रखी गई है ताकि गरीब से गरीब आदमी इस बाइक को बहुत ही आराम से खरीद सके आपकी जानकारी के लिए बता दे इस बाइक की शुरुआती कीमत 70000 रुपए से होती है लेकिन सबसे जरूरी बात इस बाइक को आप EMI पर भी उपलब्ध करा सकते हैं बहुत ही आसान किस्तों के साथ
इसे भी पढ़े
अब तक का सबसे शानदार स्मार्टफोन Motrola X40 जाना जाता है अपने कैमरे क्वालिटी के लिए