Site icon Bharat Sawari

लाजवाब फीचर्स के साथ आ गया Vivo X100 अपने खतरनाक कैमरे और बैटरी के साथ

Vivo X100

Vivo X100: Android 14 के साथ लॉन्च हुआ है Vivo X100 इस स्मार्टफोन में ढेरो फ़ीचर्स दिए गए हैं ऐसे में कोई इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहता है। तो एक बार इस Vivo X100 Specification और Vivo X100 Price in India को एकबार जरूर देख लें। क्यों की ना केबल इसमें 64 Mp TELEPHOTO With OIS कैमरा दिया गया है। बल्कि Vivo X100 स्मार्टफोन में Meditek Dimensity 9300 का पावर फूल प्रोसेसर और 5G जैसे कई और फीचर्स दिए गए हैं।

Display- इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का कर्व AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जिनका रिज़ॉल्यूशन 1260 x 2800 पिक्सल और रि 120Hz फ्रेश रेट है। 3000nits ब्राइटनेस फ़ोन और धूल और पानी बचने के लिए IP68 रेटिंग भी मिली है।और साथ ही साथ in Display फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। 

Camera- Vivo X100 स्मार्टफोन में Triple रियर कैमरा OIS के साथ आता है इस स्मार्टफोन में 50 Mp का Primary Camera और 50 Mp का Ultra -Wide Camera और साथ ही साथ 64 Mp का Telephoto 3x Zoom with OIS के साथ दिया गया है। इस स्मार्टफोन में Front Camera 32 Mp का दिया गया है जो 4K Video Recoding कर सकता है। 

Storage- इस स्मार्टफोन पर्फ़ोम करने के लिए 2 टाइप के रैम और स्टोरेज दिए गए हैं। (1) 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज (2) 16 GB रैम और 512 GB स्टोरेज के साथ आते हैं। इस स्मार्टफोन में LPDDR5X रैम टाइप दिया गया है। 

Battery- यह स्मार्टफोन 5,000 mAh की बड़ी बैटरी को शामिल करता है, और साथ ही साथ 120 W की फ़ास्ट चार्जिंग औ की सुविधा दी गई है। और Type-C To Type-C केबल दिया गया है। 

Vivo X100 Price 

इस स्मार्टफोन को 2 कलर में लॉन्च किया गया है। (1) Stargaze Blue (2) Asteroid Black में उपलब्ध है, 12GB रैम और 256 GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन की कीमत 63,999 रुपये है। और 16 GB रैम और 512GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन की कीमत 69,999 रुपये है। 

इसे भी पढ़े  

पहली बार फ़ोन हुआ लॉन्च Vivo X100 Ultra को देख कर उड़ गए कितनो के होश, देखिए पूरी जानकारी

Exit mobile version