₹11 हजार रुपए देकर Realme Narzo 70X 5G को ले आए घर 50 मेगापिक्सल कैमरे के साथ

Realme Narzo 70X 5G: Realme ने अभी एक स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिनका नाम Realme Narzo 70X 5G इस स्मार्टफोन में 6.72 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ साथ 120 Hz रेफ़्रेशरेट, 50 Mp Ai कैमरा, IP 54 Dust & Water Resistance Narzo 70X 5G स्मार्टफोन में MediaTek Demensity 6100+ (6 nm) प्रोसेसर दिए गए हैं। और ढेर सारी फीचर्स दिए गए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Display- Realme Narzo 70X 5G स्मार्टफोन में 6.72 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। जिनका रिज़ॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल और 120Hz रीफ्रेशरेट है। 950 nits पीक ब्राइटनेस मिल जाता है, और साथ ही साथ साइड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। Realme Narzo 70X इस स्मार्टफोन में VC Cooling System भी दिया गया है।

Camera- Realme Narzo 70X 5G स्मार्टफोन में Dual रियर कैमरा के साथ आता है इस स्मार्टफोन में 50 Mp का Primary Camera और 2 Mp का Bokeh Camera के साथ आता है। Realme Narzo 70X 5G में Front Camera 8 Mp का दिया गया है।

RAM & Storage- Realme Narzo 70X 5G स्मार्टफोन को पर्फ़ोम करने के लिए 3 टाइप के रैम और स्टोरेज दिए गए हैं। (1) 4 GB रैम और 128 GB स्टोरेज (2) 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज (3) 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेजके साथ आते हैं। इस स्मार्टफोन में LPDDR4X रैम टाइप दिया गया है। Realme Narzo 70X 5G में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर दिया गया है। जो बेहद पावर फुल प्रोसेसर है।

Battery- इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, और साथ में 45 w SuperVooc Fast चार्जिंग दिया गया है। और Narzo 70X 5G स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए Type-A To Type-C चार्जिंग केबल दिया गया है। ये स्मार्टफोन महज 50 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।

Realme Narzo 70X 5G Price in India

इस स्मार्टफोन 3 वेरिएंट में उपलब्ध है। (1) 4 GB रैम / 128 GB स्टोरेज की कीमत ₹10,999 (2) 8 GB रैम / 128GB स्टोरेज की कीमत ₹11,749 देने होंगे। (3) 8 GB रैम / 128 GB स्टोरेज की कीमत ₹12,749 है। यह स्मार्टफोन 2 कलर में उपलब्द्ध है (1) ICE Blue (2) Forest Green 

इसे भी पढ़े  

इतने कम कीमत पर स्मार्टफोन हुए लॉन्च Redmi 13 5G कीमत सुनते ही हो जाओगे बेहोस

Leave a Comment