Site icon Bharat Sawari

Google Pixel 9 Pro XL उतर आया भारत बाजार में अपने नए लुक और नई खूबियों के साथ

Google Pixel 9 Pro XL

Google Pixel 9 Pro XL: Google कुछ हफ्ते पहले एक स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया है जिनका नाम है Google Pixel 9 Pro XL इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच का FHD+ Actua Display दिया गया है। और 120 Hz का रिफ्रेशरेट, 3000 nits पीकब्राइटनेस,और in Display फिंगरप्रिंट सेंसर भी महजूद है, साथ में गुरिल्ला ग्लास विक्टर 2 प्रोटेक्शन भी मिलता है। Pixel 9 स्मार्टफोन में Ai फीचर्स Punch Hole Display दिए गए हैं

Display- Google Pixel 9 Pro XL स्मार्टफोन में 6.8 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। जिनका रिज़ॉल्यूशन 1344 x 2992 पिक्सल और 120Hz रीफ्रेशरेट है। 3000 nits पीक ब्राइटनेस मिल जाता है, Punch Hole Display भी दिया गया है। Pixel 9 Pro XL इस स्मार्टफोन में Corning Gorilla Glass Victus 2 का
प्रोटेक्शन दिया गया है। 

Camera- Google Pixel 9 Pro XL स्मार्टफोन में Triple Rear Camera के साथ आता है इस फ़ोन में 50 Mp का wide Camera With OIS , 48 MP periscope telephoto, 48 MP ultrawide Camera के साथ आता है। Pixel 9 Pro XL में Front Camera 42 Mp Ultrawide Camera दिया गया है। जो 60 fps पर 4K रिकॉडिंग कर सकता है।

RAM & Storage- Pixel 9 Pro XL फोन में 4 प्रकार के रैम और स्टोरेज टाइप दिए गए हैं। (1) 16 GB रैम और 128 GB स्टोरेज (2) 16 GB रैम और 256 GB स्टोरेज (3) 16 GB रैम और 512 GB स्टोरेज (4) 16 GB रैम और 1 TB स्टोरेज के साथ आते हैं। Pixel 9 Pro XL में Google Tensor G4 Octa-Core Processor प्रोसेसर दिया गया है। जो बेहद पावर फुल प्रोसेसर है। 

Battery- Google Pixel 9 Pro XL स्मार्टफोन Li-Ion 5060 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, और साथ में37W wired चार्जिंग दिया गया है। औरPixel 9 Pro XL स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए Type-C To Type-C चार्जिंग केबल दिया गया है, और 12W wireless का भी सपोर्ट मिलता है ये स्मार्टफोन महज 30 मिनट में 70% चार्ज हो जाती है। 

इसे भी पढ़े  

₹11 हजार रुपए देकर Realme Narzo 70X 5G को ले आए घर 50 मेगापिक्सल कैमरे के साथ

Exit mobile version