Site icon Bharat Sawari

Infinix Not 40X स्मार्टफोन का लुक दिया गया है Iphone जैसा जबरदस्त फीचर्स के साथ केवल 15000 की रेंज में

 Infinix Not 40X

Infinix ने कुछ टाइम पहले एक स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया है Infinix Not 40X 5G इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का FHD+ IPS Display दिया गया है। और 120 Hz का रिफ्रेशरेट, 500 nits पीकब्राइटनेस,और Side फिंगरप्रिंट सेंसर भी महजूद है,Infinix Not 40X स्मार्टफोन में108 Mp Primary Camera दिए गए हैं Mediatek Dimansity 6300 5G प्रोसेसर दिए गए हैं जो आगे पोस्ट में दिया गया है।  

Display- स्मार्टफोन में 6.78 इंच का FHD+ FHD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है। जिनका रिज़ॉल्यूशन 1080 x 2406 पिक्सल और 120Hz Adaptive रीफ्रेशरेट है। 500 nits पीक ब्राइटनेस मिल जाता है, Infinix Not 40X इस फोन में 1TB Memory ऑप्सन दिया गया है।

RAM & Storage- Infinix Not 40X फोन में 2 प्रकार के रैम और स्टोरेज टाइप दिए गए हैं। (1) 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज (2) 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज, Infinix Not 40X में Mediatek Dimensity 6300 Octa-Core Processor प्रोसेसर, LPDDR4X रैम टाइप और UFS2.2 का स्टोरेज टाइप दिया गया है। जो बेहद पावर फुल प्रोसेसर है।

Camera- Infinix Not 40X 5G स्मार्टफोन में Dual Rear Camera के साथ आता है इस फ़ोन में 50 Mp का Primary Camera, 2 MP Primary, के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 8 Mp Front Camera दिया गया है। जो 60 fps पर 4K रिकॉडिंग कर सकता है। इस Infinix Not 40X 5G स्मार्टफोन के 3 कलर कॉम्बीनेशन (1) Lime Green (2) Starlit (3) Palm Blue उपलब्ध है।

Battery- Infinix Not 40X 5G स्मार्टफोन Li-Ion 5060 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, और साथ में 18 W wired चार्जिंग दिया गया है। और Not 40X 5G स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए Type-A To Type-C चार्जिंग केबल दिया गया है, ये स्मार्टफोन महज 30 मिनट में 60 चार्ज हो जाती है।

Infinix Not 40X Price in India

India में 2 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। (1) 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज जिसकी कीमत मात्र 13,499 (2) 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज जिसकी कीमत मात्र 14,999 में इंडिया में लॉन्च हुआ है। इस प्राइस पॉइंट पे कोई भी स्मार्टफोन अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है। 

इसे भी पढ़े 

TVS कंपनी ने एक नए अवतार में पेश की TVS Apache RTR 160 4V, अपने खतरनाक इंजन के साथ

Exit mobile version