Simple One: भारत बाजार के अंदर एक नई स्कूटी पेश हुई है जिसका नाम Simple One है यह आपको 212 किलोमीटर की माइलेज देगी और इस स्कूटी की टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटे की है जो कि अपने आप में काफी बड़ी स्पीड भी है और यह अपने साथ काफी जबरदस्त फीचर्स को भी शामिल करती है तो आईए जानते हैं विस्तार से इस पूरी स्कूटी के बारे मे
Simple One Performance
इस स्कूटी के अंदर आपको काफी तरीके के परफॉर्मेंस देखने के लिए मिलेंगे जैसे की सबसे पहले एक बार के चार्ज होने पर 212 किलोमीटर का माइलेज प्रदान करेगी और केवल 3 सेकंड में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड को पकड़ लेगी और इस स्कूटी की टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी और बैट्री कैपेसिटी 5kwh की रखी गई है तथा स्कूटी की पिक पावर 8.5kw की है और स्कूटी का मैक्सिमम पिक 72Nm का है
Simple One features
जिस तरीके से इस स्कूटी में परफॉर्मेंस की भरमार है इस तरीके से फीचर्स भी इसमें काफी एडवांस लेवल के दिए गए हैं सबसे पहले आपको इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिया जाएगा जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन को चार्ज कर सकेंगे तथा स्टॉपिंग डिस्टेंस 27 मीटर की होगी और डिजिटल मीटर और आप इस स्कूटी को अपने फोन से कनेक्ट कर सकेंगे रिमोट अलर्ट्स तथा ओटीए अपडेट आपके फोन में शो होंगे
Simple One Price
अब बारी आती है इस स्कूटी के कीमत के बारे में जान लेने की तो आपकी जानकारी के लिए बता दे इस स्कूटी की शुरुआती कीमत 1 लाख 66 हजार रखी गई है लेकिन घबराने की कोई भी बात नहीं है क्योंकि आप इस स्कूटी को एमी पर भी उपलब्ध करा सकते हैं बहुत ही आसान किस्तों के साथ और यह स्कूटी आपको कभी भी शिकायत का मौका नहीं देगी
इसे भी पढ़े
Yamaha Neos के लिए लोग हो रहे हैं दीवाने जानी जाती है अपने 200 किलोमीटर के माइलेज के लिए