Urban cruiser Taiser: टोयोटा कंपनी की सबसे शानदार कारों में से एक कार आती है Urban cruiser Taiser यह कार अपनी ताकतवर इंजन के लिए जानी जाती है और बड़े माइलेज के साथ भारत में एंट्री करी है और इस कार के दाम भी काफी कम है तो आईए जानते हैं विस्तार से इस कार के बारे में
Urban cruiser Taiser Engine
सबसे पहले जानकारी दे देते हैं इस कार की इंजन के बारे में इस कार का इंजन 1197 सीसी को शामिल करता है तथा मैक्सिमम पावर 66 kw का दिया गया है इस कार के इंजन का मैक्सिमम टॉर्क 113 Nm का है और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 37 लीटर की दी गई
Urban cruiser Taiser features
इस कार के अंदर काफी एडवांस फीचर्स को शामिल किया गया है जिस की वजह से लोग इसी तरह आकर्षित होते जा रहे हैं जैसे की 360 डिग्री कैमरा, स्पीड अलर्ट, डोर अलर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एफएम रेडियो किसी तरह की कई अन्य फीचर्स इस कार के अंदर शामिल किए गए हैं
Urban cruiser Taiser Price
अब बारी आती है इस कार की कीमत जान लेने की इस कार की कीमत 7 लाख रुपए से शुरू होती है और टॉप मॉडल की हिसाब से कीमत बढ़ती रहेगी लेकिन सबसे अच्छी बात इस कार की है कि इस कार को आप EMI पर भी उपलब्ध करा सकते हैं
इसे भी पढ़े
Maruti fronx इतने जबरदस्त लुक के साथ पेश हुई दीवाने हो चुके हैं लोग इस कार के जाने पूरी जानकारी