suzuki celerio: मारुति सुजुकी कंपनी ने एक छोटी फैमिली वालों के लिए काफी शानदार कार को पेश किया है और इस कार के दाम भी काफी कम है तो आईए इस कार पर थोड़ी चर्चा करते हैं
suzuki celerio Engine
इस कार का इंजन काफी जानदार है जिसमें आपको मैक्सिमम टॉर्क 91.1 Nm का देखने के लिए मिलेगा तथा इस कार के अंदर 3 सिलेंडर को शामिल किया गया है और इस कार का मैक्सिमम आउटपुट 50.4 kw का है और डिस्प्लेसमेंट 998 सीसी का है
suzuki celerio features
इस कार के अंदर काफी एडवांस फीचर्स शामिल है इसमें आपको पावर स्टीयरिंग दिया गया है फ्यूल टैंक कैपेसिटी 32 लीटर की है और यह कार 5 सीटर है तथा इस कार में आपको टेकोमीटर, लो फ्यूल वार्निंग, कार एवरेज, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, डोर इंडिकेटर जैसे कई अन्य फीचर्स इस कार के अंदर शामिल है
suzuki celerio Price
इस कार की शुरुआती कीमत ₹5 लाख है लेकिन सबसे खास बात यह है आपको यह कार्य EMI पर भी उपलब्ध करा सकती है आप अपने नजदीकी शोरूम पर जाकर और भी पूरी जानकारी को हासिल कर सकते हैं
इसे भी पढ़ें
बजाज कंपनी की अब अब तक की सबसे शानदार बाइक Bajaj pulsar NS400z जिसके तो लोग भी दीवाने हो चुके हैं